पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल में सोमवार को भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को यैलो अलर्ट के बीच में प्रदेश के कुछ स्थान...
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल में सोमवार को भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को यैलो अलर्ट के बीच में प्रदेश के कुछ स्थानों पर ही वर्षा हुई थी , जिसमें चम्बा में 7, डल्हौजी में 6, मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई, जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सभी इलाकों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है जबकि 17 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा और 18 अक्तूबर के बाद मौसम साफ व शुष्क रहेगा। प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। तापमान गिरने से प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन भर तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसको लेकर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार यह तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है और 17 अक्तूबर तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाल ने कहा कि 16 अक्तूबर को राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। जिससे आवश्यक सेवाओं में व्यवधान हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आईएमडी ने पहले ही ऑरैंज अलर्ट जारी किया है।