245 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश

चंबा। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खज्जियार सहित अन्य पंचायतों के 245 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कट जाएंगे। विद्युत बोर्ड लंबे समय से बिलों...

245 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश

245 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश

चंबा। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खज्जियार सहित अन्य पंचायतों के 245 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कट जाएंगे।

विद्युत बोर्ड लंबे समय से बिलों की अदायगी न करने वाले इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट देगा। इसके लिए बोर्ड ने लाइनमैन को आदेश जारी कर दिए हैं। इन उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड ने 3 लाख 40 हजार की राशि बिल के रूप में वसूल करनी है।
बिल का भुगतान करने में उपभोक्ता आनाकानी कर रहे हैं। इसको लेकर बोर्ड ने उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भी दिए, लेकिन उपभोक्ताओं ने लंबित बिल जमा नहीं करवाया। अब बोर्ड ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली है। यह सूची लाइनमैन को थमा दी है। शनिवार से लाइनमैन अपने-अपने परिक्षेत्र में जाकर डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर से काटना शुरू कर देंगे। विद्युत उपमंडल चंबा-दो के क्षेत्र में आने वाले खज्जियार, चनेड़, सरोल, मरेड़ी और साहो में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। खज्जियार के 51, चनेड़ के 47, सरोल के 83, मरेड़ी के 19 और साहो के 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। इन उपभोक्ताओं को दोबारा कनेक्शन लेने के लिए 250 रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।
उधर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 245 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। दोबारा कनेक्शन लेने के लिए उन्हें 250 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।