आखिरकार ओशिन शर्मा को मनमुताबिक मिल ही गई पोस्टिंग हिमाचल सरकार ने जिन 24 एचपीएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है उसमें सबसे चर्चित नाम सोशल म...
ओशिन शर्मा का बनवास खत्म, सरकार ने बनाया शिमला शहर की SDM
आखिरकार ओशिन शर्मा को मनमुताबिक मिल ही गई पोस्टिंग
हिमाचल सरकार ने जिन 24 एचपीएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है उसमें सबसे चर्चित नाम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एवं असिस्टेंट सेक्रेटरी भाषा कला एवं संस्कृति विभाग ओशिन शर्मा का है। ओशिन को एसडीएम शिमला शहरी लगाया है। सितंबर 2024 से ओशिन शर्मा हाशिए पर चल रही थी।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती रही हैं
ओशिन उस दौरान मंडी के संधोल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थी। लेकिन काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने पर एसडीएम धर्मपुर ने ओशिन को नोटिस भेजकर प्रशासनिक और जनहित से जुड़े काम में देरी की वजह पूछी थी। उसके बाद उनका वहां से तबादला तो कर दिया गया लेकिन उन्हें पोस्टिंग नहीं दी गई थी। ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती रही हैं। इससे आम जनता भी परेशान हो रही थी। उसके 25 दिनों के बाद उन्हें भाषा, कला और संस्कृति विभाग में सहायक सचिव के रूप में लगाया गया। लेकिन अब जाकर ओशिन को मनमुताबिक पोस्टिंग मिल ही गई।