ओटीए, फार्मासिस्ट, जेओए भर्ती को मंजूरी, प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग को भेजे चार और नए पोस्ट कोड

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद पेंडिंग भर्तियों के लिए राज्य सरकार ने एक और फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग को ए...

ओटीए, फार्मासिस्ट, जेओए भर्ती को मंजूरी, प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग को भेजे चार और नए पोस्ट कोड

ओटीए, फार्मासिस्ट, जेओए भर्ती को मंजूरी, प्रदेश सरकार ने लोकसेवा आयोग को भेजे चार और नए पोस्ट कोड

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद पेंडिंग भर्तियों के लिए राज्य सरकार ने एक और फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग को एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती के साथ चार और पोस्ट कोड भर्ती परीक्षा कंप्लीट करने के लिए पत्र भेज दिया है। इन सभी में हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन ले लिए गए थे, लेकिन स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं हुआ था। इनमें स्वास्थ्य विभाग की ऑपरेशन थिएटर, असिस्टेंट आयुर्वेद विभाग की आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट अकाउंट्स और स्टेट ऑडिट विभाग की जूनियर ऑडिटर शामिल हैं।

इससे पहले राज्य सरकार ने एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती को लेकर लोक सेवा आयोग को क्लीयरेंस दे दी थी। इस भर्ती परीक्षा का स्क्रीनिंग टेस्ट लोक सेवा आयोग ने 10 दिसंबर को घोषित कर दिया है। इसमें कुल 360 पद भरे जाएंगे और आवेदक 60000 के आसपास हैं। अब अन्य चार पोस्ट कोड के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें लोक सेवा आयोग नए सिरे से भी आवेदन ले सकता है। इन चार पोस्ट कोड में कुल 282 पद हैं और कंडक्टर मिलाकर 642 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पांचों पोस्ट कोड में कुल आवेदक भी 90000 के आसपास हैं। राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को यह भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए पत्र भेजा है।