हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के चलते चार दिन पहले 28 अक्टूबर को वेतन व पेंशन देने का निर्णय लिया है। सीएम सुखविंदर...
आउटसोर्स,आशा, आंगनबाड़ी, मल्टी टास्क वर्कर्स को भी 28 को मिलेगा वेतन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के चलते चार दिन पहले 28 अक्टूबर को वेतन व पेंशन देने का निर्णय लिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कहा कि आउटसोर्स ,आशा,आंगनबाड़ी ,मल्टी टास्क वर्कर को भी दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को वेतन दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम रहते जयराम ठाकुर ने प्रदेश पर 85 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ा और सत्ता से बाहर जाने के बाद फिजूल की बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।