भेड़-बकरियों को बचाने के लिए भेड़पालक तेंदुए से ही भिड़ गया ग्राम पंचायत मौड़ा के रुपणी नामक स्थान पर भेड़ों पर जैसे ही तेंदुए ने हमला किया अपन...
ग्राम पंचायत मौड़ा तेलका में तेंदुए के दिखने से क्षेत्र के लोगों में दहशत, दो लोगों पर हमला
भेड़-बकरियों को बचाने के लिए भेड़पालक तेंदुए से ही भिड़ गया
ग्राम पंचायत मौड़ा के रुपणी नामक स्थान पर भेड़ों पर जैसे ही तेंदुए ने हमला किया अपनी भेड़-बकरियों को बचाने के लिए तेजू राम पुत्र चंद राम तेंदुए से भिड़ गया। तेंदुए के साथ हुई गुत्थम-गुत्था के दौरान भेड़पालक ने चिल्लाना शुरू कर दिया।भेड़पालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देखकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद तेंदुए ने मौसम दीन गांव मौड़ा कि भेड़ों पर हमला किया, मौसम ने भी जैसे-तैसे भेड़ों को बचा लिया। तेंदुए ने एक सप्ताह पहले मौसम दीन की चार भेड़ों को अपना शिकार बनाया था। तेंदुए के कई बार दिखने से गांववालों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा स्थापित करवाया जाए।
तेंदुए के आतंक से घबराए हुए ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा स्थापित कर तेंदुए को पकड़ा जाए
उप तहसील तेलका में बीते एक सप्ताह से लगातार तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अकेले खेतों में काम करने के लिए जाने से कतराने लगे हैं। तेंदुए के आतंक से शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा स्थापित कर तेंदुए को पकड़ा जाए। राजीव कुमार, नर सिंह, दलीप कुमार और योगराज ने बताया उप तहसील तेलका के इर्द-गिर्द के क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं। वन विभाग के बीईओ जान मोहम्मद ने कहा कि लोग सतर्क रहें। जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।