90 पॉयलटों के पास लाइसेंस, 1500-2000 रुपये है शुल्क खज्जियार (चंबा)। पैराग्लाइडिंग पर रोक हटने के बाद अब पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की चहलकदमी...
खज्जियार में पैराग्लाइडिंग शुरू, बढ़ने लगे पर्यटक
90 पॉयलटों के पास लाइसेंस, 1500-2000 रुपये है शुल्क
खज्जियार (चंबा)। पैराग्लाइडिंग पर रोक हटने के बाद अब पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़नी शुरू हो गई है। दड़ोता से लाहरा और लाहरा से दरोल तक प्रशिक्षित पॉयलट पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवा रहे हैं। पिछले दो माह से बेरोजगार बैठे पैराग्लाइडर पॉयलटों के चेहरे भी खिल उठे हैं। काफी संख्या में पर्यटक खजियार में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार खज्जियार क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग पॉयलट ने एक उड़ान के लिए 1500 से लेकर 2000 रुपये तक शुल्क निर्धारित किया है। पैराग्लाइडिंग का रोमांच सैलानियों को खज्जियार की तरफ खींच रहा है। रोजाना बीस से तीस उड़ानें हो रही हैं। क्षेत्र के करीब नब्बे पैराग्लाइडिंग पॉयलटों के पास लाइसेंस हैं जो पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। बहरहाल, इन पॉयलटों का भी स्वरोजगार शुरू हो गया है। इसके चलते उन्होंने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम के चलते दो माह तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगी रही। इसके चलते कारोबार ठप हो गया था। साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है। बहरहाल, अब पैराग्लाइडिंग पर लगी रोक 15 सितंबर को हट गई है। इसके बाद खज्जियार में पर्यटक बढ़ने लगे हैं। पर्यटन व्यवसाय ने भी रफ्तार पकड़ ली है।
पैराग्लाडिंग एसोसिएशन खज्जियार के प्रधान प्रदीप कुमार का कहना है कि खज्जियार में प्रशासनिक आदेशों के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू करवा दी गई है। रोजाना बीस से तीस उड़ानें हो रही हैं। बरसात के मौसम में पैराग्लाइडिंग पर रोक रहती है।