एचआरटीसी बसों में सफर के दौरान यात्री ऊंची आवाज में गाने नहीं सुन सकेंगे। यदि कोई यात्री बस में व्यक्ति ऊंची आवाज में अपने मोबाइल पर गाने चलाता है या...
एचआरटीसी बसों में सफर कर रहे यात्री ऊंची आवाज में न चलाएं वीडियो व गाने
एचआरटीसी बसों में सफर के दौरान यात्री ऊंची आवाज में गाने नहीं सुन सकेंगे। यदि कोई यात्री बस में व्यक्ति ऊंची आवाज में अपने मोबाइल पर गाने चलाता है या फिर वीडियो चलाता है तो इसके लिए परिचालक उसे रोक सकता है। निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी की सभी प्रकार की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है और यात्रियों से अपील की है। एडवाइजरी के अनुसार निगम प्रबंधन ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वह बस में सफर के दौरान मोबाइल फोन पर ऊंची आवाज में गाने व वीडियो न चलाएं। इस कारण बस में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है। ऐसे में सफर के दौरान यात्री न तो ऊंची आवाज में गाने चलाएं और न ही वीडियो। इस संबंध में निगम प्रबंधन की ओर से परिचालकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि वे बस में यात्रियों को इस बारे में जागरूक करें। एचआरटीसी महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों के लिए एडवाइजरी व अपील जारी की है। वहीं प्रदेश के सभी परिचालकों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग बसों में अपने मोबाइल पर जोर से गाने व वीडियो चलाते हैं जिससे सफर करने वाले दूसरे व्यक्ति को परेशानी होती है
प्रबंधन के पास पहुंच रही थी शिकायतें, अधिकारियों ने निरीक्षण में खुद भी पाया था।
प्रबंधन के पास पिछले कुछ महीनों से विभिन्न माध्यम से शिकायतें पहुंच रही थी कि खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतें आ रही थी कि कुछ लोग बसों में अपने मोबाइल पर जोर से गाने व वीडियो चलाते हैं जिससे सफर करने वाला दूसरा व्यक्ति भी परेशान होता है। वहीं कई बार बस में लम्बे सफर करने वाले व्यक्ति निद्रा में होते हैं, उनकी नींद में भी इससे परेशानी आती है। इसके अतिरिक्त कई निरीक्षकों ने भी निरीक्षण के दौरान पाया है कि यात्री ऊंची आवाज में वीडियो व गाने चलाते हैं।
ईयर फोन व ईयर ब्लूटुथ से सुने गाने व चलाएं वीडियो
निगम प्रबंधन ने एडवाइजरी में कहा कि यात्री सफर के दौरान ईयर फोन व ईयर ब्लूटुथ पर गाने सुनें और वीडियो चलाएं। इससे बस में दूसरा यात्री भी परेशान नहीं होगा और यात्री का भी मनोरंजन होता रहेगा। ईयरफोन व ईयर ब्लूटुथ पर गाने सुनने पर कोई रोक-टोक नहीं होगी।