प्राइवेट बस की डिक्की में यात्रियों को बिठाया जा रहा है और बाकायदा कंडक्टर उनका टिकट भी काट रहा है। चंबा की एक प्राइवेट बस में डिक्की में बिठाए यात...
निजी बस की डिक्की में बिठा दी सवारियां
प्राइवेट बस की डिक्की में यात्रियों को बिठाया जा रहा है और बाकायदा कंडक्टर उनका टिकट भी काट रहा है।
चंबा की एक प्राइवेट बस में डिक्की में बिठाए यात्रियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो खूब चर्चा में है और परिवहन विभाग तक भी पहुंचा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्राइवेट बस की डिक्की में यात्रियों को बिठाया जा रहा है और बाकायदा कंडक्टर उनका टिकट भी काट रहा है। बस के अंदर काफी ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रियों को डिक्की में बैठाने तक की नौबत आ गई। कानून का पूरी तरह से यहां उल्लंघन किया जा रहा है, मगर प्राइवेट बस आपरेटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मामला चंबा बस अड्डे के पास बालू का है, जिसकी जानकारी परिवहन विभाग के निदेशक को दी गई, जिन्होंने तुरंत अधिकारियों को इस बस आपरेटर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वीडियो रविवार को खूब वायरल हुआ
गनीमत यह रही कि डिक्की से कोई यात्री गिरा नहीं या किसी को कोई चोट नहीं लगी, मगर यह कानून की सरासर उल्लंघना है, जिसे लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक के सामने भी मामला सोशल मीडिया से आया, क्योंकि जब इस तरह से डिक्की में यात्रियों को बिठाया जा रहा था, तो उस समय किसी ने उसका वीडियो बना दिया और यह वीडियो रविवार को खूब वायरल हुआ। वहीं परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि इस मामले पर एक्शन लेते हुए आरटीओ चंबा ने बस का चालान कर दिया है।