एक हफ्ते में ही मटर के दाम पांच रुपये बढ़े

आने वाले दिनों में मटर के दामों में और भी उछाल आने की संभावना  जिला कुल्लू में मटर की फसल तैयार हो गई है। किसान मटर को मंडियों में बेचने के लि...

एक हफ्ते में ही मटर के दाम पांच रुपये बढ़े

एक हफ्ते में ही मटर के दाम पांच रुपये बढ़े

आने वाले दिनों में मटर के दामों में और भी उछाल आने की संभावना 

जिला कुल्लू में मटर की फसल तैयार हो गई है। किसान मटर को मंडियों में बेचने के लिए ला रहे हैं। मटर के दामों में पांच रुपये का उछाल आया है। पिछले सप्ताह मटर 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था। एक दिन अवकाश के बाद रविवार को सब्जी मंडी में हरा मटर 45 रुपये प्रति किलो तक बिका। हरे मटर के दाम अच्छे मिलने से किसानों को फायदा मिल रहा है। आने वाले दिनों में मटर के दामों में और भी उछाल आने की संभावना है। गौर रहे निचले क्षेत्रों में मटर के तुड़ान ने रफ्तार पकड़ ली है। मई के पहले सप्ताह में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी तुड़ान शुरू होगा। सब्जी मंडी के आढ़ती मानस कुमार सूद ने कहा कि मटर रविवार को 45 रुपये प्रति किलो बिका है।