चंबा-साहो मार्ग पर टिपर की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की पह...
चंबा के फुलणू टाला के पास बैक करते समय टिपर के नीचे आने से राहगीर की मौत
चंबा-साहो मार्ग पर टिपर की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान गजेंद्र पुत्र संतू निवासी गांव बन्नू डाकघर मरेडी बरौर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा टिपर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। गजेंद्र बुधवार सुबह 10:30 बजे अपने घर से चंबा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान चालक साहो की तरफ से गलत दिशा में टिपर को बैक कर रहा था। पैदल जा रहे गजेंद्र कुमार टिपर की चपेट में आ गए।
घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सका
टिपर के टायर के नीचे आने से गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इससे पहले कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उधर, सदर थाना प्रभारी संजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस मामले में गहनता से जांच की। घटनास्थल को देखने वाले चश्मदीदों के पुलिस ने बयान दर्ज किए। इन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस ने टिपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से राहगीर की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।