डलहौजी कैंट के लोग भालुओं की दहशत से परेशान, लोगों ने वन विभाग से मांगी मदद

चंबा के डलहौजी कैंट में पिछले 10 दिन से सुबह-शाम भालुओं का आतंक पसरा हुआ है। घने जंगलों से निकलकर भालू यहां आ रहे हैं। इससे डलहौजी कैंट के लोगों में ड...

डलहौजी कैंट के लोग भालुओं की दहशत से परेशान, लोगों ने वन विभाग से मांगी मदद

डलहौजी कैंट के लोग भालुओं की दहशत से परेशान, लोगों ने वन विभाग से मांगी मदद

चंबा के डलहौजी कैंट में पिछले 10 दिन से सुबह-शाम भालुओं का आतंक पसरा हुआ है। घने जंगलों से निकलकर भालू यहां आ रहे हैं। इससे डलहौजी कैंट के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। शनिवार को शाम करीब 7:30 बजे कैंट निवासी अरुण अटवाल ने कैंट बोर्ड के दफ्तर के बाहर भालू को देखा। गुरुवार सुबह भी भालू देखा गया था। डलहौजी कैंट निवासी सुनैना ने बताया कि बैलून बाजार में उनके घर के पास तीन भालू पिछले चार-पांच दिन से लगातार आ रहे हैं। डलहौजी कैंट के मिलिट्री हॉस्पिटल रोड पर भी सुबह सैर करने वाले लोगों ने भालू को देखा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से इस मुद्दे का हल निकालने की मांग की है। जिससे भालू के आतंक से निजात मिल सके। 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें