तेलका के लोगों को बिना उपकरण एंबुलेंस का नहीं मिल रहा लाभ, एंबुलेंस में न ऑक्सीजन सिलिंडर और न बीमा

सांसद किशन कपूर ने अपनी सांसद निधि से लोगों की समस्या को देखते हुए तेलका क्षेत्र को एंबुलेंस की सौगात दी कांगड़ा-चंबा से भाजपा सांसद किशन कपूर की ओर...

तेलका के लोगों को बिना उपकरण एंबुलेंस का नहीं मिल रहा लाभ, एंबुलेंस में न ऑक्सीजन सिलिंडर और न बीमा

तेलका के लोगों को बिना उपकरण एंबुलेंस का नहीं मिल रहा लाभ, एंबुलेंस में न ऑक्सीजन सिलिंडर और न बीमा

सांसद किशन कपूर ने अपनी सांसद निधि से लोगों की समस्या को देखते हुए तेलका क्षेत्र को एंबुलेंस की सौगात दी

कांगड़ा-चंबा से भाजपा सांसद किशन कपूर की ओर से सांसद निधि से तेलका को दी गई एंबुलेंस सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, सांसद ने अपनी सांसद निधि से लोगों की समस्या को देखते हुए तेलका क्षेत्र को एंबुलेंस की सौगात दी। हैरत की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक माह पूर्व सौंपी गई एंबुलेंस में न तो ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था है और न ही इसका बीमा है। लिहाजा, मरीजों को एंबुलेंस का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। लिहाजा, क्षेत्र के मरीजों की एंबुलेंस संबंधी समस्या हल नहीं हुई है। ग्रामीणों ने साफ किया है कि मरीजों की सहूलियत के लिए प्रदान की गई एंबुलेंस का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

एंबुलेंस जब से आई है, तब से खड़ी है

स्थानीय ग्रामीणों मनोज कुमार, चमारू राम, राकेश कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार, ज्ञान चंद, देस राज, पवन कुमार, संतोष आदि का कहना है कि इस एंबुलेंस का मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार तक की सहूलियत नहीं है। इसके अलावा यदाकदा कोई सांस की बीमारी या अन्य घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में लेकर जाना हो तो इसमेंं ऑक्सीजन सिलिंडर तक की सुविधा नहीं है। इतना ही नहीं, यदि तेलका से चंबा तक जाना हो तो 1,500 रुपये का तेल और चालक का खर्चा तक अदा करना पड़ता है। कहा कि एंबुलेंस में मरीजों की सहूलियत के लिए उपकरण और अन्य व्यवस्था होती तो इससे ग्राम पंचायत बाड़का, मोड़ा, सालवां, भजोतरा, दरेकड़ी, सेरी, गवालू, करवाल पंचायतों की 15 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलना था। ग्राम विकास सुधार कमेटी बाड़का के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने बताया कि सिर्फ एंबुलेंस दी गई है। इसके भीतर न तो मरीजों के लिए जरूरी उपकरण हैं और न ही इसका बीमा हुआ है। लिहाजा, यह एंबुलेंस जब से आई है, तब से खड़ी है। सीएमओ चंबा डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि ये एंबुलेंस हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। कहा कि जिस संस्था ने इसे लिया है, यदि वह इसे चलाने में असमर्थ है तो वे इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप सकती है