जगदंबे माता मंदिर त्रिउंद में एक दिवसीय जातर मेले के शुभारंभ पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पवन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद मेले के समापन...
त्रिउंद में एक दिवसीय जातर मेले में चुराही नाटी पर खूब नाचे मेला देखने आए लोग
जगदंबे माता मंदिर त्रिउंद में एक दिवसीय जातर मेले के शुभारंभ पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पवन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद
मेले के समापन समारोह में विधायक डीएस ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। मेले में पहुंचे विधायक का मंदिर कमेटी ने स्वागत किया और शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मेला कमेटी के प्रधान प्रहलाद ने बताया कि हर साल यह मेला धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार मेले में बघेईगढ़, तरेला और धनफ से नर्तक बुलाए गए। चुराही नाटी जातर मेले का मुख्य आकर्षण रही। नर्तकों ने चुराही नाटी डालकर मेला देखने आए लोगों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय गायक रवि कुमार, राजिंदर ठाकुर, सावन जरयाल, नरेंद्र कुमार, मीरा सोनी व सुनील शास्त्री ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्यातिथि विधायक डीएस ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए प्रबंधन समिति को बधाई दी। बताया कि स्थानीय स्तर के जातर मेले लोक संस्कृति के प्रचारक हैं। बताया कि इन मेलों के जरिये युवा पीढ़ी को क्षेत्र की लोक संस्कृति की जानकारी मिलती है। इस तरह के मेलों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।