हिमाचल के जिला चम्बा के पंप पर 500 का मांगने पर मिल रहा 200 रुपये का पेट्रोल

ट्रक ऑपरेटरों और चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। सोमवार को लोग 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने गए तो उन्हें 200 रुपये का...

हिमाचल के जिला चम्बा के पंप पर 500 का मांगने पर मिल रहा 200 रुपये का पेट्रोल

हिमाचल के जिला चम्बा के पंप पर 500 का मांगने पर मिल रहा 200 रुपये का पेट्रोल

ट्रक ऑपरेटरों और चालकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। सोमवार को लोग 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने गए तो उन्हें 200 रुपये का ही पेट्रोल मिल पाया। लोग इस बात से वाकिफ हैं कि हड़ताल लंबी चल सकती है। ऐसे में दोपहिया और चौपहिया वाहनों में पर्याप्त पेट्रोल और डीजल भरवा रहे हैं।

सोमवार को शहर के साथ जुलाहकड़ी, सुल्तानपुर, भद्रम, कोटी, खड़ामुख, बनीखेत और गोली स्थित पेट्रोल पंपों में खासी भीड़ दिखी। जो लोग 200 का पेट्रोल डलवाते थे, वही हड़ताल के चलते अब 500 रुपये का पेट्रोल डलवा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार की ओर से बनाए गए कानून का चालक और ट्रक ऑपरेटर विरोध कर रहे है। इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बहरहाल, चालक यह मांग कर रहे है कि यह कानून हटाया जाए।

योगेश कुमार, वाहन चालक के अनुसार पेट्रोल की खरीद के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बताया कि उन्हें उनकी डिमांड के मुताबिक पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है। हड़ताल कब तक रहेगी, इसका कोई अंदाजा नहीं है। पेट्रोल पंप में वे पांच सौ का पेट्रोल भरवाने गए। पंप में कार्यरत कर्मचारी ने उन्हें सिर्फ 200 रुपये का ही पेट्रोल डाला। पेट्रोल पंपों में डीजल और पेट्रोल की किल्लत चल रही है।

निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि उनकी हड़ताल सरकार की ओर से बनाए गए कानून के खिलाफ है। यूनियन इस कानून में संशोधन की मांग कर रही है। सरकार इस मांग को लेकर ध्यान दें।