आखिरकार प्रदेश सरकार और डलहौजी की पूर्व विधायक आशा कुमारी के प्रयासों से चिकित्सकों के पदों को भर कर लोगों को राहत प्रदान की प्राथमिक स्वास्थ...
PHC सालवां और डंडी को मिले चिकित्सक
आखिरकार प्रदेश सरकार और डलहौजी की पूर्व विधायक आशा कुमारी के प्रयासों से चिकित्सकों के पदों को भर कर लोगों को राहत प्रदान की
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां और डंडी को आखिरकार दो साल बाद चिकित्सक मिल गए हैं। चिकित्सकों के पद रिक्त होने से दस पंचायतों की 25,000 की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस मांग को लेकर कई बार सरकार और पूर्व शिक्षा मंत्री के समक्ष भी ग्रामीणों ने आवाज को बुलंद किया। आखिरकार अब प्रदेश सरकार और डलहौजी की पूर्व विधायक आशा कुमारी के प्रयासों से चिकित्सकों के पदों को भर कर लोगों को राहत प्रदान की गई है। पीएचसी सालवां और डंडी में डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है।
चिकित्सकों के पद संभालने पर युकां कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों का किया स्वागत
चिकित्सकों के पद संभालने पर युकां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूथ कांग्रेस के सचिव धर्मेंद्र सूर्या ने प्रदेश सरकार, पूर्व शिक्षा मंत्री और सीएमओ चंबा का आभार प्रकट किया है। अब चिकित्सकों के ज्वाइन करने से ग्राम पंचायत तेलका, सालवां, मौड़ा, दरेकड़ी, बाड़का, भजोत्रा, सेरी, गुआलू, सीउला, लिग्गा के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर अब्दुल फारूक, मनोज शर्मा, मनीष कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।