धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों में पहले दो मुकाबलों की तीन टीमों के आने का क्रम शुरू हो गया है। इसमें तीन...
वर्ल्ड कप के लिए 3 अक्टूबर से धर्मशाला आएंगे खिलाड़ी, पहले अफगानिस्तान-बांग्लादेश की टीमें पहुंचेंगी
धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों में पहले दो मुकाबलों की तीन टीमों के आने का क्रम शुरू हो गया है। इसमें तीन व चार अक्तूबर को अफगानिस्तान व बंगलादेश की टीम के पहुँचने की सम्भावना है। इन दोनों टीमों का पहला मैच सात अक्तूबर को होगा। इसके बाद दस अक्तूबर को होने वाले इंग्लैंड-बंगलादेश मैच के लिए सात अक्तूबर को इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंच जाएगी। तीनों क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी विशेष विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद सीधे वे धर्मशाला के कंडी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में रात्रि ठहराव के लिए जाएंगे। वहीं, धर्मशाला में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का अहम मुकाबला 22 अक्तूबर को खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम 20 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंच जाएगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम के 19 अक्तूबर को धर्मशाला आने की संभावना है। पहली बार धर्मशाला में आईसीसी विश्वकप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्तूबर को खेला जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि विश्वकप मैच के लिए टीम इंडिया के 20 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंचने की प्रवल संभावना है। इस विश्वकप मैच से पहले 19 अक्तूबर को टीम इंडिया और बांग्लादेश पुणे में अहम मुकाबला खेलेगी।