मंडी जिले में योजना के तहत 2513 मकान स्वीकृत हुए हैं। इनमें 1619 आंशिक और 894 पूरी तरह तबाह घर शामिल हैं। पीएम आवास योजना ग्रामीण के विशेष प्रोजेक्...
पीएम आवास योजना : हिमाचल के आपदा प्रभावितों के लिए 9,655 मकान स्वीकृत
मंडी जिले में योजना के तहत 2513 मकान स्वीकृत हुए हैं। इनमें 1619 आंशिक और 894 पूरी तरह तबाह घर शामिल हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के विशेष प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के आपदा प्रभावितों के लिए 9655 मकान स्वीकृत हुए हैं। इस योजना के तहत लाभान्वित को 1.50 लाख रुपये राशि चरणबद्ध तरीके से मिलेगी। हालांकि इस योजना का लाभ लेने पर हिमाचल सरकार की ओर से जारी विशेष राहत पैकेज के तहत मिलने वाली राशि में कटौती होगी।
आंशिक व पूरी तरह से तबाह हुए घरों की सूची स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। अकेले मंडी जिले में योजना के तहत 2513 मकान स्वीकृत हुए हैं। इनमें 1619 आंशिक और 894 पूरी तरह तबाह घर शामिल हैं। अब 30 नवंबर से पहले ऑनलाइन एप जरिये सर्वे किया जाएगा और पंजीकरण होगा। 14 दिसंबर तक स्वीकृति दी जाएगी।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के विशेष प्रोजेक्ट के तहत मकान का लाभ लेने के लिए कई शर्तों को पूरा करना होगा। इस योजना के तहत पूर्व जारी शर्तें लागू रहेंगी। योजना के तहत नए मकान स्वीकृत होने के बाद जिला स्तर पर विशेष राहत पैकेज के लाभार्थियों की सूची व धनराशि में फेरबदल होगा। इसे लेकर सत्यापन किया जाएगा।
इससे पहले जुलाई महीने के आपदा प्रभावितों को पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें 322 आवास मंडी जिले के लिए थे। इन्हें 65 हजार की पहली किश्त भी जा चुकी है। बता दें कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के विशेष प्रोजेक्ट के तहत सरकारी कर्मचारी, कर दाता, किसान क्रेडिट कार्ड में 50 हजार से ऊपर, चौपहिया वाहन धारक होने पर लाभार्थी अयोग्य माना जाएगा। इसके अलावा भी कई अन्य शर्तें लागू रहती हैं।
मंडी जिले के लिए 2513 आवास पीएम आवास योजना ग्रामीण के विशेष प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत हुए हैं। आपदा प्रभावितों को राज्य सरकार के विशेष राहत पैकेज के नियमों के अनुसार राहत बांटी जाएगी। - अरिंदम चौधरी, उपायुक्त मंडी