मंडी जिले के सराज में जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी पुलिस

साढ़े पांच महीने की दो जुड़वां  बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्...

मंडी जिले के सराज में जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी पुलिस

मंडी जिले के सराज में जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी पुलिस

साढ़े पांच महीने की दो जुड़वां  बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र की कोटला खनुला पंचायत के शिल्ह गांव में दो दूध मुही बच्चियों की संदिग्ध मौत हो गई है। दोनों जुड़वां बहनें थीं। दोनों की उम्र साढ़े पांच महीने बताई जा रही है। एसपी सौम्या सांबशिवन ने घटना की पुष्टि की है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।  एसएचओ गोहर लाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया

बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार बाजार का दूध पिलाया जा रहा था

एसएचओ गोहर लाल सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार बाजार का दूध पिलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी मां ने दोनों बच्चियों को दूध पिलाया। उसके कुछ समय बाद बच्चियों का शरीर ठंडा पड़ने लग गया। परिवार वाले तुरंत दोनों को गोहर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।  डीएसपी मुख्यालय देवराज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बच्चियों की मौत किस वजह से हुई।