हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में जालंधर से पकड़े गए नशा तस्करों को हमीरपुर पुलिस वीरवार को फिर अदालत में पेश करेगी। मामले...
जालंधर से पकड़े नशा तस्करों से पुलिस ने की लंबी पूछताछ
हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में जालंधर से पकड़े गए नशा तस्करों को हमीरपुर पुलिस वीरवार को फिर अदालत में पेश करेगी। मामले में आरोपी अमनप्रीत और करमपाल से सदर थाना में पुलिस अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की है। अमनप्रीत और करमपाल आपस में रिश्तेदार हैं।
अमनप्रीत ऊना के अंब में नशा मुक्ति केंद्र चलाता है। इस केंद्र में करमपाल की भूमिका क्या है, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। केंद्र के रिकाॅर्ड को हमीरपुर पुलिस बारीकी से खंगाल रही है। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के तस्करी से जुड़े होने के चलते जांच एजेंसियां प्रदेशभर में सक्रिय हो गई हैं।
हिमाचल के कई जिलों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे है। ऐसे में जांच एजेंसियां अब इन केंद्रों के रिकाॅर्ड को भी खंगाल सकती हैं। एनआईटी हमीरपुर में छात्र की मौत के मामले के बाद हेरोइन की तस्करी को लेकर कुल आठ आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एनआईटी हमीरपुर के दो छात्र भी शामिल हैं। नशा तस्करी के इस मामले में हमीरपुर पुलिस ने वित्तीय लेनदेन समेत अन्य साक्ष्य मिलने पर एक के बाद एक गिरफ्तारी हुई हैं लेकिन नशा मुक्ति संचालक की गिरफ्तारी को अहम माना जा रहा है। दरअसल इस मामले में पकड़े गए अन्य नशा तस्करों पर पहले भी एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज है। जबकि जालंधर से पकड़े गए दोनों आरोपियों पर यह पहला केस दर्ज हुआ है। इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि आखिर यह दोनों नशे की तस्करी से कब से जुड़े थे। यदि लंबे समय से आरोपी इस काले कारोबार में जुटे हैं तो जांच एजेंसियों की नजर से आखिर कैसे बचे रहे। उधर, एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और लंबे समय से साथ मिल कर कार्य कर रहे थे। पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के रिकाॅर्ड को भी खंगाल रही है। आरोपियों को 16 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।