औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के मेन बाजार साईं रोड पर सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने गूगल पे करने के नाम पर दुकानदार से 5 हजार रुपए का कैश &...
गूगल पे के नाम पर भरे बाजार 5000 रुपए लूटने वाला पुलिसकर्मी अरेस्ट
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के मेन बाजार साईं रोड पर सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने गूगल पे करने के नाम पर दुकानदार से 5 हजार रुपए का कैश लिया और फरार हो गया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पुलिस के जवान को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी जवान शिमला के जुंगा में पदस्थ बताया जाता है।
शिकायतकर्ता मोबाइल की दुकान चलाता है। सोमवार को उसकी दुकान पर वर्दी में एक पुलिसकर्मी आया और पूछा कि क्या आप गूगल पे चलाते हैं? दुकानदार के हां कहने पर पुलिसकर्मी ने कहा कि आप मुझे 5 हजार रुपए कैश दो। मैं आपको गूगल पे कर लौटा दूंगा। दुकानदार ने भरोसे में आकर पुलिसकर्मी को कैश दे दिया। लेकिन वापस गूगल पे करने के बजाय पुलिसकर्मी फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
दुकानदार ने बद्दी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जैसे ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आरोपी को पहचान लिया। अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। इस पुलिसकर्मी के खिलाफ अन्य दुकानदारों ने भी धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत की है। आरोपी का नाम शिव कुमार है। उसके विरूद्व धारा 419,420 में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आरोपी पुलिस का ही जवान है, जो की शिमला में कार्यरत है।