अखिल भारतीय ग्राम डाक कर्मचारी संघ चंबा मंडल ने बुधवार को मांगों के समर्थन में मुख्य डाकघर के बाहर जोरदार हल्ला बोला। इस दौरान ग्राम डाक सेवकों ने मां...
मुख्य डाकघर के बाहर मांगों को लेकर गरजे चंबा के डाक सेवक मांगें पूरी न होने पर दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
अखिल भारतीय ग्राम डाक कर्मचारी संघ चंबा मंडल ने बुधवार को मांगों के समर्थन में मुख्य डाकघर के बाहर जोरदार हल्ला बोला। इस दौरान ग्राम डाक सेवकों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन की अगवाई ग्राम सेवक डाक कर्मचारी संघ के प्रधान बसंत सिंह राणा ने की। उन्होंने कहा कि ग्राम डाक सेवकों की मुख्य मांगों मे पांच लाख की ग्रेच्युटी और पांच लाख रुपए की गु्रप इंश्योरेंस के अलावा 12-24-36 के सेवाकाल के वित्तीय लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि बड़े खेद का विषय है कि उपरोक्त मांगो को लेकर संघ काफी समय से संघर्षरत है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से टकराव की स्थिति को छोडक़र कमलेश चंद्र समिति की तमाम सकारात्मक सिफारिशोंको तत्काल प्रभाव से लागू कर राहत प्रदान करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मांगों के समर्थन में एक दिन की हड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगे पूरी न हुई तो दिसंबर माह से ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को ग्राम डाक सेवकों के हड़ताल पर रहने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस एकदिवसीय हड़ताल व प्रदर्शन में चंबा मंडल के अधीन कार्यरत ग्राम डाक सेवकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।