जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल के समर्थन में पंचायत प्रधान भी कूद पड़े हैं। बुधवार को विकास खंड सूलणी की विभिन्न प...
कर्मचारियों की हड़ताल में कूदे प्रधान, जिला परिषद कैडर के मुलाजिमों का किया समर्थन
जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल के समर्थन में पंचायत प्रधान भी कूद पड़े हैं। बुधवार को विकास खंड सूलणी की विभिन्न पंचायतों के द्गषानों ने बुधवार को कर्मचारियों संग हड़ताल पर बैठकर हौंसला बढ़ाया। पंचायत प्रधानों ने सरकार से मांग की है कि जिला परिषद कैडर के तहत नियुक्त कर्मचारियों की मांगें बिना विलंब पूरी की जाएं। बताते चलें कि जिला परिषद कैडर के 55 कर्मचारी गत 29 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल कर रहे हैं।
कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं को ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में मर्ज किया जाए। उधर, प्रधान संघ ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजकर जिला परिषद कैडर के अधिकारियों व कर्मचारियों की ग्रामीण विकास या पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। बहरहाल, बुधवार को भी चंबा जिला के विभिन्न विकास खंडों में जिला परिषद कैडर के अधिकारियों व कर्मचारियों की कलम छोड़ो हड़ताल जारी रही।