भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में काम करते वक्त गिरी गर्भवती, जच्चा-बच्चा की मौत

परिजनों ने उसे फर्श पर गिरे देखा और तुरंत उसे पालकी में उठाकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से सड़क तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने बेहोशी की हालत में मृत बच्च...

भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में काम करते वक्त गिरी गर्भवती, जच्चा-बच्चा की मौत

भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में काम करते वक्त गिरी गर्भवती, जच्चा-बच्चा की मौत

परिजनों ने उसे फर्श पर गिरे देखा और तुरंत उसे पालकी में उठाकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से सड़क तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने बेहोशी की हालत में मृत बच्चे को जन्म दिया।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में एक गर्भवती महिला घर में काम करते वक्त फर्श पर गिरने से बेहोश हो गई। घटना में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मामला गुरुवार का है। अनुराधा दोपहर 12:00 बजे के करीब अपने कमरे में काम करते समय चक्कर आने से गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे फर्श पर गिरे देखा और तुरंत उसे पालकी में उठाकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से सड़क तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने बेहोशी की हालत में मृत बच्चे को जन्म दिया।

परिजनों ने नवजात के शव को घर भेज दिया और महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भी मृत करार दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया। शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।