सर्दियों में रावी का जलस्तर काफी कम जिसके चलते विभागीय टीम अप्रैल में दोबारा निरीक्षण करेगी तलेरू की तर्ज पर अब उदयपुर के मढूल में बोटिंग प्वाइंट ब...
तलेरू की तर्ज पर उदयपुर के मढूल में भी बोटिंग प्वाइंट बनाने की तैयारी
सर्दियों में रावी का जलस्तर काफी कम जिसके चलते विभागीय टीम अप्रैल में दोबारा निरीक्षण करेगी
तलेरू की तर्ज पर अब उदयपुर के मढूल में बोटिंग प्वाइंट बनेगा। जिला पर्यटन विभाग इसके लिए संभावनाएं तलाश रहा है। विभाग ने रावी तट के समीप ग्राम पंचायत उदयपुर के मढूल नामक जगह का निरीक्षण किया है। यह मामला जिला परिषद चंबा की बैठक में भी उठ चुका है। इस बारे में अधिकारियों ने सर्वे की बात कही है। हालांकि, सर्दियों में रावी का जलस्तर काफी कम रहता है। अब विभागीय टीम अप्रैल में दोबारा निरीक्षण करेगी। अगर जलस्तर सही पाया जाता है तो तलेरू की तरह उदयपुर में भी बोटिंग शुरू की सकती है।
तलेरू में बना बोटिंग प्वाइंट पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है
गौरतलब है कि तलेरू में बना बोटिंग प्वाइंट पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की काफी आवाजाही रहती है। जिला प्रशासन भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत नई संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसके तहत अब उदयपुर में बोटिंग प्वाइंट शुरू करने की योजना है। अगर प्रशासन और विभाग का यह प्रयास सफल रहता है तो इससे डलहौजी और खज्जियार घूमने आने वाले पर्यटकों को नया स्थान मिल पाएगा। उधर, जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस बारे में संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। वर्तमान में रावी में जलस्तर कम है। अप्रैल में दोबारा सर्वे किया जाएगा।