चंबा में डलहौजी के गांधी चौक स्थित सेंट जोंस चर्च में प्रार्थना सभा करते लोग पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यीशु...
हिमाचल की पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू
चंबा में डलहौजी के गांधी चौक स्थित सेंट जोंस चर्च में प्रार्थना सभा करते लोग
पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यीशु के आगमन को लेकर क्रिश्चियन समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह है। क्रिसमस से पूर्व गांधी चौक स्थित ऐतिहासिक सेंट जोंस चर्च में प्रार्थना सभा से कार्यक्रमों का आगाज किया गया। फादर जस्टिन, पादरी रासिन मीरॉक, राजन मसीह, मनीष सल्होत्रा, अजेद मसीह और पारस सहित क्रिस्चियन समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लेकर प्रभु यीशु की आराधना की। देश और दुनिया में शांति के लिए भी प्रार्थना की गई। बोन फायर का भी आयोजन किया गया। यीशु मसीह के जन्म पर आधारित गीत गाए गए। डलहौजी घूमने आए पर्यटक ने कार्यक्रमों में शामिल हुए।