घर में जा घुसी निजी बस, चपेट में आई कार- मां की मौत, बेटा घायल

हादसा इतना भयंकर था कि कार में फंसे चालक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला बाहर  कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के तहत मलां में आज सुबह एक...

घर में जा घुसी निजी बस, चपेट में आई कार- मां की मौत, बेटा घायल

घर में जा घुसी निजी बस, चपेट में आई कार- मां की मौत, बेटा घायल

हादसा इतना भयंकर था कि कार में फंसे चालक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला बाहर 

कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के तहत मलां में आज सुबह एक हादसा हो गया। यहां पर मझेटली में घर से बाहर निकल रही एक कार निजी बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो लोग घायल है और उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां पर महिला की मौत हो गई। गुरुवार सुबह धर्मशाला से मनाली जा रही निजी बस जब मलां के मझेटली पहुंची तो सामने आ रही दूसरी बस से बचाव करते हुए सड़क के साथ लगते घर में घुस गई, उसी दौरान उस घर के गेट से कार बाहर निकल रही थी। कार तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयंकर था कि चालक कार में बुरी तरह फंस गया। मौके पर दो जेसीबी को बुलाया गया और दीवार को तोड़कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कार से निकाला गया। हादसे के दौरान आंगन में खड़ी चालक की मां भी बस की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल महिला को टांडा अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें