हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की अभी तक सैलरी नहीं आई है। सैलरी न आने पर एचआरटीसी के कर्मचारी भडक़ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरका...
हिमाचल प्रदेश सड़क निगम के कर्मचरियों की वेतन न मिलने से बढ़ी दिक्कतें, मुलाजिमों में भारी रोष
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की अभी तक सैलरी नहीं आई है। सैलरी न आने पर एचआरटीसी के कर्मचारी भडक़ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियो को महीने के पहले सप्ताह में सैलरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार फिर से अपना वादा भूल गई है। इस महीने कर्मचारियों को अभी तक सैलरी नहीं मिली है। जिससे कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की तकनीकी कर्मचारी यूनियन का कहना है कि समय पर सैलरी न मिलने से एचआरटीसी कर्मचारी बैंकों से लिए हुए लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं। वहीं एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि एक या दो दिनों के अंदर एचआरटीसी कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी। उनका कहना है कि वह भी एचआरटीसी कर्मचारियों के साथ ही सैलरी ले रहे हैं। ऐसे में अभी तक उनकी सैलरी भी नहीं आई है। गौरतलब है कि एचआरटीसी कर्मचारियों व पेंशनरों की सैलरी और पेंशन पर 69 करोड़ रुपए प्रतिमाह खर्च करता है।
17 को होगी निदेशक मंडल की बैठक
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की निदेशक मंडल की बैठक 17 अक्तूबर को होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में नई बसों की खरीद, पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने, निगम को आपदा के दौरान हुए घाटे को कम करने के कारणों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में होगी। बैठक में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।