सीएमओ कार्यालय में विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर एक सजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को अल्जाइमर के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से सीएमओ कार्यालय में विश्व अल्जाइमर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएमओ चंबा डा. क...

सीएमओ कार्यालय में विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर एक सजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को अल्जाइमर के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए

सीएमओ कार्यालय में विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर एक सजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को अल्जाइमर के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से सीएमओ कार्यालय में विश्व अल्जाइमर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. कुलदीप बंसल ने स्रोत व्यक्ति के तौर पर अपनी सेवाएं दी। डा. कुलदीप बंसल ने कहा कि अल्जाइमर आमतौर पर बुजुर्गों यानी 65 वर्ष की आयु के बाद होने वाला एक गैर संचारी रोग है। इसका पता सबसे पहले 1907 ईस्वी में चला था। मगर वर्तमान में युवाओं में भी तनाव की वजह से इस बीमारी के लक्ष्ण दिखाई देने लगे हैं। इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है। बाद में बीमारी बढऩे पर मूड चेंज होना, तनाव में रहना, भूख न लगना, दिनचर्या के कार्य को भूलना और यहां तक की लोगों को पहचानना या नाम भूलना अथवा घर का रास्ता तक भूलना शामिल हैं। और अंतिम स्टेज में इंसान दूसरों पर आश्रित हो जाता है। इसलिए आवश्यक है कि इस बीमारी के शुरुआती लक्ष्णों को शीघ्र पहचान कर इसका तुरंत उपचार किया जाए ताकि यह बीमारी बढक़र दूसरों पर आश्रित होने की स्थिति में न पहुंचे।

इसके लिए जरूरी है कि इस बीमारी के लक्ष्ण दिखने तुरंत डाक्टरी सलाह लें अथवा पारिवारिक सहयोग व प्रोत्साहन द्वारा मरीज की याददाश्त को बढ़ाएं। इसके साथ यह भी जरूरी है कि इस बीमारी को बढ़ावा देने वाले रिस्क फैक्टर जैसे शराब, तंबाकू का सेवन, मोटापा, निष्क्रिय जीवन शैली तथा अस्वास्थ्यकर आहार से दूर रखा जाए। इससे बचाव हेतु जरूरी है कि लोग शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। नियमित योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। नशे से दूर रहें। तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें। सीएमओ चंबा कपिल शर्मा ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य खंडों के कर्मचारियों व अधिकारियों से इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी व डा. रोहित नड्ढा के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।