हरिपुर के युवक की मौत के इनसाफ के लिए चंबा में आक्रोश रैली

हरिपुर के युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दोस्तों पर जड़ा हत्या का आरोप ग्राम पंचायत हरिपुर में ढांक से गिरकर हुई युवक की मौत के...

हरिपुर के युवक की मौत के इनसाफ के लिए चंबा में आक्रोश रैली

हरिपुर के युवक की मौत के इनसाफ के लिए चंबा में आक्रोश रैली

हरिपुर के युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दोस्तों पर जड़ा हत्या का आरोप

ग्राम पंचायत हरिपुर में ढांक से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। मृतक के परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप जड़ा है। इसको लेकर गुरुवार को मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के संग मिलकर जिला मुख्यालय चंबा में आक्रोश रैली निकालकर इंसाफ की मांग उठाई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि 20 वर्षीय अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव छौ डाकघर सरोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया हुआ था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। देर रात उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि अजय कुमार ढांक में बेसुध पड़ा है। घटनास्थल से परिजनों ने बेसुध युवक को चंबा मेडिकल कालेज पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा था। 

युवक की मौत के दो सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की

परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का संदेह जाहिर किया था, लेकिन दो सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। उन्होंने आरोप जड़ा कि पुलिस किसी व्यक्ति विशेष के दवाब में आकर कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अधिवक्ता जयसिंह ने कहा कि युवक की मौत के बाद पूरा परिवार उजड़ गया है, लेकिन पुलिस परिवार को इनसाफ देने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा जल्द एफआईआर दर्ज न की गई तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना से भी पीछे नहीं हटेंगे।