काॅलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के लिए किया निलंबित हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में जूनियर से रैगिंग और मारपीट का...
टांडा मेडिकल काॅलेज में रैगिंग, MBBS का छात्र निलंबित
काॅलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के लिए किया निलंबित
हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में जूनियर से रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। होली के दिन हुई इस घटना के बाद आरोपी सीनियर एमबीबीएस प्रशिक्षु के खिलाफ काॅलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा उस पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। काॅलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना पुलिस में भी दी है। इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से मामले की जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। अब प्रशिक्षु पर कार्रवाई हुई है।
2019 बैच के सीनियर प्रशिक्षु ने 2022 बैच के जूनियर प्रशिक्षु पर किसी तेजधार हथियार से किया हमला
टांडा मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ मिलाप शर्मा ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले पर गंभीरता से विचार कर सजा सुनाई है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि 2008 में अमन काचरू रैगिंग मामले के बाद प्रशासन ने जूनियर्स के साथ किसी भी स्तर पर हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया है। जूनियर डॉक्टर ने काॅलेज प्रबंधन से अपना नाम गुप्त रखने को कहा है, जिसे संस्थान ने मान लिया गया है। आरोप है कि 2019 बैच के सीनियर प्रशिक्षु ने 2022 बैच के जूनियर प्रशिक्षु पर किसी तेजधार वस्तु से हमला किया था। वहीं काॅलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत के बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस चौकी टांडा में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की सूचना है। कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की।