हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, पांगी-किलाड़ में एक फीट से अधिक हिमपात

वीकेंड पर हिमाचल में भारी मात्रा में पर्यटकों के आने की उम्मीद हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पांगी-...

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, पांगी-किलाड़ में एक फीट से अधिक हिमपात

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, पांगी-किलाड़ में एक फीट से अधिक हिमपात

वीकेंड पर हिमाचल में भारी मात्रा में पर्यटकों के आने की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम से रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पांगी-किलाड़ में एक फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। प्रदेश के कुफरी, नारकंडा, मनाली, लाहौल, स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, सांगला वैली, छितकूल सहित मंडी के ऊंचाईं वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी जहां सेब और अन्य गुठलीदार फलों के लिए राहत बनकर गिरी है तो वहीं, बारिश से गेहूं की फसल को नई संजीवनी मिली है। वहीं, प्रदेश में हो रही बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए भी राहत लेकर आई है। हिमाचल में हो रही बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। इस वीकेंड पर हिमाचल में भारी मात्रा में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।

कांगड़ा में लगातार जारी है बारिश का दौर

कांगड़ा में जहां धौलाधार, त्रियुंड, नड्डी, धर्मकोट और डल लेक में ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, धर्मशाला शहर और नीचले इलाकों में झमाझमा बारिश हो रही है। बारिश के चलते जनजीवन पर असर पड़ रहा है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी सड़कों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ा है। बता दें कि हिमाचल में कल से मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में मौसफ साफ रहेगा. 3 फरवरी से फिर बारिश बर्फबारी के आसार हैं।

चंबा में बर्फबारी से 188 ट्रांसफार्मर हुए ठप

वहीं, प्रदेश में बीत रोज से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 130 सड़कें बंद हो गई हैं। सबसे ज्यादा 120 सडक़ें लाहुल-स्पीति में बंद हुई हैं। बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश भर में 395 ट्रांसफार्मर में बिजली गुल हो गई है। पहली बर्फबारी में ही कई इलाके अंधेरे की चपेट में आ गए हैं। बिजली पर बर्फबारी का सबसे बड़ा असर चंबा में देखने को मिला है। यहां 188 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं।