आंखों की बीमारियों-कारणों पर किया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग ने राइजिंग स्टार स्कूल चंबा में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत कार्यक्रम में जागरूक किए छात्र स्वास्थ्य विभाग ने राइजिंग स्टार पब्...

आंखों की बीमारियों-कारणों पर किया जागरूक

आंखों की बीमारियों-कारणों पर किया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग ने राइजिंग स्टार स्कूल चंबा में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत कार्यक्रम में जागरूक किए छात्र
स्वास्थ्य विभाग ने राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चंबा में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. करण हितैषी ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से लेकर आठ सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के दौरान लोगों को नेत्र बीमारियों उनके लक्ष्णों के अलावा समय- समय पर नेत्र जांच के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंख की चोट, टसउमा, इंफेक्शन, आंख में किसी बाहरी चीज के पडऩे की स्थिति में शीघ्र ही आंख सम्बंधित डाक्टर को दिखाना चाहिए, क्योंकि भारत में 68 लाख लोग कार्निंया की बीमारी से ग्रसित हैं और 120000 लोग कार्निंअल ब्लाइंडनेस के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन-ए युक्त भोज्य पदार्थ जैसे केला, खरबूजा, घी, आम, मछली तथा हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए। डा. करण ने नेत्रदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी उम्र, धर्म, लिंग, जाति व समाज का व्यक्ति अपनी आंखों को मरणोपरांत दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। नेत्रदान करने वाले व्यक्ति को नेत्र ब्लड बैंक में जाकर एक शपथ पत्र भर कर देना होता है। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, राइजिंग स्कूल के एमडी संजीव सूरी तथा स्कूल का स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा।