संसद में हिमाचल की पैरवी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने उठाए प्रदेश हित से जुड़े कई मसले

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की ऊना जिला के पंडोगा और त्युरी के बीच स्वां नदी पर 560 मीटर ल...

संसद में हिमाचल की पैरवी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने उठाए प्रदेश हित से जुड़े कई मसले

संसद में हिमाचल की पैरवी राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने उठाए प्रदेश हित से जुड़े कई मसले

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की ऊना जिला के पंडोगा और त्युरी के बीच स्वां नदी पर 560 मीटर लंबे पुल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया की 50.60 करोड़ से निर्मित होने वाले इस पुल के निर्माण को पांच अक्तूबर 2023 को कंेद्रीय सडक़ और ढांचागत फंड की उपयोजना सेतु बंधन स्कीम के अंतर्गत वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पुल के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को पहली कि़स्त जारी कर दी गई है।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डाक्टर भागवत कराद ने इंदु गोस्वामी को संसद में बताया कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 807.68 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिसमे से 44 ग्रामीण सडक़ परियोजनाओं के निर्माण के लिए 334.99 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नाबार्ड योजना के अंतर्गत वॉटर शेड विकास कार्यक्रम की पचास परियोजनाओं के लिए 26.84 करोड़ की ग्रांट सहायता स्वीकृत की गई है, जिससे राज्य में 38,732.65 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक नाबार्ड योजना के अंतर्गत जनजातीय विकास प्रोग्राम की 14 परियोजनाओं के लिए 21.357 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है, जिससे 3708 जनजातीय परिवारों को रोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं।

श्री कराद ने बताया कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत 147 किसान उत्पादक संगठनों को अब तक 13.01 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कृषि क्षेत्र विकास फंड के अंतर्गत किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि उपज को बढ़ाने के लिए 14 परियोजनाओं को 2.25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नाबार्ड योजना के स्वयं सहायता समूहों के लिए 31 मार्च, 2023 तक 1312 कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं तथा इसके अतिरिक्त 75 माइक्रो एंटरप्राइज डिवेलपमेंट प्रोग्राम और 28 लाइवलीहुड एंटरप्राइज डिवेलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए गए।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें