चंबा में सबसे अधिक 72 फीसदी कार्य पूर्ण,पांगी सहित कई अन्य क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत के चलते भी आ रही परेशानी सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति नि...
E-KYC न करवाने पर बंद हो जाएंगे राशन कार्ड, नहीं मिल पाएगा गेहूं-चावल, 31 जनवरी से पहले करा लें केवाईसी
चंबा में सबसे अधिक 72 फीसदी कार्य पूर्ण,पांगी सहित कई अन्य क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत के चलते भी आ रही परेशानी
सरकार की ओर से खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि गरीब व जरूरतमंद परिवार बिना किसी परेशानी से अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। सरकार की ओर से ई-केवाईसी के लिए निर्धारित की गई तारीख को बार-बार बढ़ाया जा रहा है। ताकि किन्हीं कारणों से समय पर ई-केवाईसी न करवाने वाले लोग भी इसे करवा पाएं, ओर उन्हें डिपो में मिलने वाले राशन से वंचित न रहना पड़े। अब सरकार सहित संबंधित विभाग ने राशन की ई-केवाई सी की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया है। ताकि छूटे हुए लोग समय पर ई-केवाईसी करवा सकें।
पुरुषोत्तम चौहान कार्यवाहक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक चंबा का कहना है कि चंबा में 72 फीसदी से अधिक राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण हो गया है। जिन उपभोक्ताओं ने किसी कारणवश अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, 31 जनवरी से पहले आवश्यक करवा लें। अन्यथा उन्हें डिपो में मिलने वाला राशन नहीं मिल पाएगा।