गर्भवती का रास्ते में एंबुलेंस कर्मचारियों ने करवाया प्रसव प्री-मेच्योर डिलीवरी के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर गर्भवती का रास्...
प्री-मेच्योर डिलीवरी के लिए चंबा से टांडा रेफर, एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
गर्भवती का रास्ते में एंबुलेंस कर्मचारियों ने करवाया प्रसव
प्री-मेच्योर डिलीवरी के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर गर्भवती का रास्ते में एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रसव करवा दिया। यह घटना रविवार की है। जब प्रसव पीड़ा से कराह रही सुषमा निवासी मैहला को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। दोपहर 2:00 बजे रेफर की गई गर्भवती को जब एंबुलेंस के जरिये कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था तो चंबा से 22 किलोमीटर दूर कांदू में उसकी पीड़ा और बढ़ गई।
प्री-मेच्योर डिलीवरी मामले में प्राचार्य से बात करके डॉक्टरों को दी जाएगी हिदायत
ऐसे में एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अंजना और पायलट दीप राज ने सड़क के किनारे एंबुलेंस को खड़ा करके उसका प्रसव करवाने की ठान ली और सुरक्षित प्रसव करवाया। इसके बाद नवजात और महिला को वापस चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर भर्ती करवाया। अब दोनों की हालत स्थिर है। आपातकाल में प्री-मेच्योर डिलीवरी का केस रेफर नहीं करने को लेकर स्टाफ को सूचित किया था। हालांकि ऐसे प्रसव करवाना खतरे वाला होता है, लेकिन एंबुलेंस में प्रवस करवाना पड़ा। इस मामले में प्राचार्य से बात करके डॉक्टरों को हिदायत जारी करवाई जाएगी। डॉ. मानिक सहगल, प्रवक्ता, मेडिकल कॉलेज चंबा