भंजराडू बस अड्डे के उद्घाटन से पहले ही मरम्मत कार्य आरंभ

अंतरराज्यीय बस अड्डा भंजराडू की सुरक्षा दीवारों में पड़ी दरारों की मरम्मत का कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को सख्त निर्देश जारी अंतरराज्यीय बस...

भंजराडू बस अड्डे के उद्घाटन से पहले ही मरम्मत कार्य आरंभ

भंजराडू बस अड्डे के उद्घाटन से पहले ही मरम्मत कार्य आरंभ

अंतरराज्यीय बस अड्डा भंजराडू की सुरक्षा दीवारों में पड़ी दरारों की मरम्मत का कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार को सख्त निर्देश जारी

अंतरराज्यीय बस अड्डा भंजराडू की सुरक्षा दीवारों में पड़ी दरारों समेत उखाड़े पेवर की मरम्मत का कार्य संबंधित ठेकेदार को ही करवाना होगा। इसके लिए परिवहन निदेशालय की ओर से ठेकेदार को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परिवहन निगम के आदेशानुसार अब संबंधित ठेकेदार ने कार्य आरंभ करवा दिया है। निगम की ओर से नए सिरे से होने वाले कार्य की एवज में एक रुपया भी अदा नहीं किया जाएगा। सबसे बड़ी हैरत की बात ये है कि आठ माह पहले करीब 8.50 करोड़ से निर्मित इस बस अड्डे का अभी तक उद्घाटन नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को सहूलियत मिलने से पहले ही दिक्कतें बढ़ चुकी हैं। खैर, निदेशालय के निर्देशानुसार अब ठेकेदार ने मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है।

HRTC बस अड्डे से 55 पंचायतों की पौने दो लाख की आबादी को लाभ होगा

उपमंडल चुराह में 8.50 करोड़ से दो मंजिला अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया गया है। अड्डे में दुकानें, महिला-पुरुष प्रतीक्षा कक्ष समेत शौचालय की व्यवस्था की गई गई है। लॉकर रूम, पूछताछ कक्ष, अड्डा प्रभारी कक्ष और शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। दूसरे तल पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए हॉल, यूटिलिटी रूम, रसोईघर और रेस्टोरेंट हैं। वर्तमान समय में यहां से चंडीगढ़, शिमला, परवाणू, टांडा, पठानकोट के अलावा चंबा-सलूणी, सनवाल, बैरागढ़, जसौरगढ़ और चांजू के लिए बसें चलती हैं। एचआरटीसी 55 पंचायतों की पौने दो लाख की आबादी को इस बस अड्डे का लाभ होगा लेकिन, बीते दिनों बस स्टैंड के इर्द-गिर्द लगाई गई सुरक्षा दीवारों समेत पेवरों का उखड़ना चिंता का सबब बना हुआ है। 

भंजराडू बस स्टैंड का निर्माण कार्य होने के बाद अभी तक परिवहन निगम के पास बस स्टैंड हैंडओवर नहीं 

इसकी भनक लगते ही आरएम चंबा ने भंजराडू बस स्टैंड का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय भेजी। यहां रोचक बात ये सामने आई है कि भंजराडू बस स्टैंड का निर्माण कार्य होने के बाद अभी तक परिवहन निगम के पास बस स्टैंड हैंडओवर नहीं हो पाया है। ऐसे में निदेशालय की ओर से ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नए सिरे से कार्य करवाने के निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय से साफ किया है कि गुणवत्ताहीन कार्य होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय बस अड्डा भंजराडू की सुरक्षा दीवार में आई दरारों और पेवर के कार्य को अब ठेकेदार को नए सिरे से करवाना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ प्रबंधन कार्रवाई करेगा।