गुरुवार को संजीव कनोत्रा ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर स्कूल प्रबंधन को सौंपा नवनिर्मित कमरा जलशक्ति विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ सं...
बनीखेत स्कूल को रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ संजीव कनोत्रा ने दी कमरे की सौगात
गुरुवार को संजीव कनोत्रा ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर स्कूल प्रबंधन को सौंपा नवनिर्मित कमरा
जलशक्ति विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ संजीव कनोत्रा और पारिवारिक सदस्यों की ओर से पिता स्व. जगदीश मित्र की याद में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनीखेत में कमरे का निर्माण करवाया गया। गुरुवार को संजीव कनोत्रा व पारिवारिक सदस्यों ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर स्कूल प्रबंधन को कमरे की सौगात सौंपी। इस मौके पर छात्रों में हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल प्रीतम ठाकुर ने कनोत्रा परिवार का कमरा निर्माण के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस कमरे में कम्प्यूटर की कक्षाएं संचालित की जाएगीं। उन्होंन कनोत्रा परिवार के सदस्यों को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। रिटायर्ड इंजीनियन इन चीफ संजीव कनोत्रा ने स्कूल प्रबंधन को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजीव कनोत्रा के भाई सुनील कनोत्रा व संजय कनोत्रा व इनकी धर्मपत्नियों के अलावा तमाम स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।