मैदानी इलाकों की तपिश से राहत पाने को डलहौजी, खजियार और चंबा पहुंचे पर्यटक मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश बढऩे के साथ ही विश्वविख्यात पर्यटन स्थल...
डलहौजी, खजियार में सैलानियों के सैलाब से छोटी पड़ गईं सडक़ें
मैदानी इलाकों की तपिश से राहत पाने को डलहौजी, खजियार और चंबा पहुंचे पर्यटक
मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश बढऩे के साथ ही विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार की वादियां पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार हो उठी है। इस वीकेंड पर पड़ोसी राज्य पंजाब से काफी तादाद में पर्यटकों के मैदानी क्षेत्र की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए खजियार पहुंचने से तमाम होटल व होम स्टे पैक हो गए हैं। रविवार को चंबा शहर से भी काफी तादाद मेें लोगों ने खजियार पहुंचकर मौज मस्ती की। इस दौरान डलहौजी-खजियार मार्ग पर बीच बीच में ट्रैफिक जाम की समस्या से ही पर्यटकों को दो-चार होना पड़ा। खजियार में ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से खजियार के होटल कारोबारियों सहित मंझले दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौट आई है। कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद ओर बढने से कारोबार के गति पकडऩे के उम्मीद जगी है। पर्यटन सीजन के शुरूआती दौर में ही खजियार की हसीन वादियों को निहारने के लिए पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
खजियार मैदान से सटी पार्किंग गाडिय़ों से फुल
रविवार को खजियार मैदान से सटी पार्किंग वाहनों से फुल रही। पंजाब सहित अन्य राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पारिवारिक सदस्यों संग खजियार पंहुचे है। इसके चलते रविवार को खजियार के मैदान में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने खजियार मैदान में जमकर मस्ती की। देर शाम तक पर्यटकों व स्थानीय लोग खजियार के मैदान में चहलकदमी करते दिखे। खजियार का खुशनुमा मौसम पर्यटकों को काफी भा रहा है। पर्यटकों की आमद बढऩे से स्थानीय होटल कारोबारियों, ढाबा संचालक और मैदान में रेहड़ी-फड़ी लगाकर आजीविका कमाने वाले लोगों के चेहरे काफी खिले दिखे।