बुधवार देर रात होस्टलों से निकलकर कैंपस में आई छात्राएं, पुलिस ने दर्ज की FIR अवांछित गतिविधियों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाला राष्ट्रीय प्रौद...
छात्रा को आपत्तिजनक शब्द कहने पर NIT हमीरपुर में बवाल
बुधवार देर रात होस्टलों से निकलकर कैंपस में आई छात्राएं, पुलिस ने दर्ज की FIR
अवांछित गतिविधियों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT हमीरपुर गत बुधवार देर रात संस्थान में हुए एक घटनाक्रम के बाद फिर से विवादों में आ गया है। देर रात हुआ यह विवाद कुछ ऐसा था कि संस्थान में पढऩे वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने होस्टलों से निकलकर NIT परिसर में आ गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला संस्थान में पढऩे वाली प्रथम वर्ष की एक छात्रा को संस्थान के ही एक फस्र्ट ईयर के छात्र द्वारा धमकाने और उसे आपत्तिजनक शब्द कहने का बताया जा रहा है। पुलिस की ओर से साक्ष्य जुटाए गए हैं और छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई है। पुलिस ने शिकायकर्ता छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं NIT प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात होस्टल में रहने वाले प्रथम वर्ष के एक छात्र ने गल्र्स होस्टल में रह रही एक फस्र्ट ईयर की छात्रा को वीडियो कॉल की और उसे बहुत बुरे तरीके से धमकाया।
NIT संस्थान ने कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक शब्द कहने वाले छात्र को किया रस्टिगेट
यही नहीं, उस छात्र ने छात्रा को बहुत ही आपत्तिजनक शब्द भी कहे। वीडियो कॉल से सहमी छात्रा ने अपने साथ रहने वाली क्लासमेट को सारी घटना बताई, जिसके बाद पूरे होस्टल की छात्राओं तक बात पहुंच गई। गुस्साई सभी छात्राएं होस्टल के बाहर आ गईं और छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगीं। उसके बाद दूसरे होस्टलों के छात्र-छात्राएं भी पीडि़त छात्रा के समर्थन में आ गए। माहौल काफी गरमा गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था को संभाला और पुलिस को सूचित किया गया। संस्थान के भीतर किसी तरह का प्रदर्शन या तनाव न हो इसके लिए पूरा दिन सिक्योरिटी को टाइट रखा गया। उधर, प्रो. अर्चना नानोटी, रजिस्ट्रार एनआईटी हमीरपुर ने बताया कि मामला हमारे ध्यान में है। संस्थान ने कार्रवाई करते हुए छात्र को रस्टिगेट कर दिया है।
साथ में पढ़ता है छात्र
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के अनुसार गुरुवार को थाना सदर हमीरपुर में डीन छात्र कल्याण, राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान हमीरपुर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (डुअल डिग्री) विभाग की एक छात्रा का शिकायतपत्र प्राप्त हुआ, जिसके अनुसार शिकायतकर्ता छात्रा का ही एक सहपाठी छात्र जो कि शिकायतकर्ता के साथ उसी के विभाग में पढ़ता है। वह शिकायतकर्ता छात्रा को कुछ दिनों से परेशान कर रहा है। अभी हाल ही में उसने शिकायतकर्ता छात्रा के साथ बतमीजी की, अभद्र शब्दों का प्रयोग किया तथा छात्रा को धमकियां भी दी। शिकायतपत्र पर थाना सदर हमीरपुर में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।