सलूणी पशु चिकित्सालय प्रतिनियुक्ति के सहारे

दो दर्जन पंचायतों के पशु पालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी उप मंडलीय पशु चिकित्सालय सलूणी प्रतिनियुक्ति के सहारे चलाया जा रहा है। इसकी वजह से पशुपालक...

सलूणी पशु चिकित्सालय प्रतिनियुक्ति के सहारे

सलूणी पशु चिकित्सालय प्रतिनियुक्ति के सहारे

दो दर्जन पंचायतों के पशु पालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

उप मंडलीय पशु चिकित्सालय सलूणी प्रतिनियुक्ति के सहारे चलाया जा रहा है। इसकी वजह से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सालय में पशु चिकित्सक या फार्मासिस्ट नहीं होने से बीमार मवेशियों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इससे पशु पालक काफी परेशान हैं। पशु चिकित्सालय सलूणी में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी का पद एक साल से खाली पड़ा है जबकि, मुख्य पशु औषधि योजक का पद चार साल और पशु औषधि योजक का पद छह माह से रिक्त है। मौजूदा समय में प्रतिनियुक्ति पर एक फार्मासिस्ट ड्यूटी देने के लिए पशु चिकित्सालय में पहुंच रहा है। 

पशु पालकों ने विभाग से रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती की मांग की 

इससे पशु पालकों को इस चिकित्सालय का संपूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। पशु पालकों योग राज, मनोज कुमार, हंसराज, केवल, सुनील कुमार, जितेंद्र और कमल कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सालय सलूणी में दो दर्जन से अधिक पंचायतों के पशु पालक अपने बीमार मवेशियों का उपचार करवाने के लिए निर्भर हैं। इन पंचायतों में हर परिवार के घर मवेशी हैं। उन्होंने विभाग से मांग की है कि रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती की जाए। पशु पालन विभाग के उपनिदेशक मुकुल का कहना है कि खाली पदों के बारे में निदेशालय को अवगत करवा दिया गया है। जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति हो सकती है।