प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर से पहले राष्ट्रपति निवास का दौरा करवाने के निर्देश हिमाचल के स्कूली छात्रों को अब शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास र...
स्कूली बच्चे भी जानेंगे, कैसा है राष्ट्रपति निवास
प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर से पहले राष्ट्रपति निवास का दौरा करवाने के निर्देश
हिमाचल के स्कूली छात्रों को अब शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट जाने का मौका मिलेगा। प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर से पहले राष्ट्रपति निवास का दौरा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी स्कूलों के मुखियाओं को छात्रों से ये विजिट करवाने के लिए कहा गया है। दरअसल शिक्षा मंत्री को ओर से सभी विभागों को पहले ही ऐसा करने के लिए कहा गया है। राष्ट्रपति निवास सप्ताह के दो दिनों को छोड़ 10 से 5 बजे तक हर दिन खुला रहता है। यहां तक राष्ट्रपति की ओर से खुद सभी स्कूलों के छात्रों और अन्य संस्थानों में पढऩे वाले छात्रों को यह सुविधा दी गई है कि छात्रों कभी भी राष्ट्रपति निवास का दौरा कर सकते हैं।
स्कूल इंचार्ज, हैडमास्टर या बीइइओ खुद छात्रों के साथ विजिट पर निकलेंगे
इन्हीं आदेशों पर अमल करने के लिए कहा गया है कि 31 दिसंबर से पहले स्कूलों की स्टूडेंट वाइज लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इसमें सभी छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा स्कूल प्रबंधन का ही होगा। स्कूल इंचार्ज, हैडमास्टर या बीइइओ खुद छात्रों के साथ एक दिन इस विजिट के लिए निकालेंगे। एचआरटीसी की बसों में छात्रों को ये सुविधा दी जाएगी और इसका खर्चा भी एचआरटीसी ही वहन करेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं और इसमें स्टूडेंट का डाटा शिक्षा विभाग को भेजने के लिए कहा गया है।