शहीदों के नाम पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही आखिरी निशां होगा। इन पंक्तियों को नेरना का बीएसएफ जवान बलवीर चंद देश सेवा में अपनी जान...
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के लाल को तिरंगे में लिपटे देख उमड़ आया आंसुओं में सैलाब, घर पहुंचा शहीद का शव, राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई
शहीदों के नाम पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही आखिरी निशां होगा। इन पंक्तियों को नेरना का बीएसएफ जवान बलवीर चंद देश सेवा में अपनी जान की कुर्बानी देकर सच साबित कर गया। छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से शहीद हुए नेरना निवासी बीएसएफ जवान बलबीर चंद का तिरंगे में लिपटा शव मंगलवार सुबह आर्मी के वाहन में नेरना पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ चीखोपुकार सुनाई दे रही थी। घर में मातम पसर गया। हर किसी की आंख से अश्रुधारा निकल उठी।
शहीद की पत्नी सुदेश कुमारी सहित बेटों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। घर पर लोगों का तांता लगा हुआ था। शहीद को श्रद्धांजलि देने काफी दूरदराज से लोग पहुंचे थे। भारत माता की जय, तेरा वैभव अमर रहे मां के उद्घोषों से गांव गूंज उठा। आर्मी की टुकड़ी ने श्मशानघाट पहुंचकर शहीद को सलामी दी तथा पुलिस की टुकड़ी ने हवा में फायर दाग सलामी दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के शव को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, विधायक भवानी पठानिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।