ढकोग में अपनों की खून से लथपथ लाशें देख चीख-ओ-पुकार, तीन परिवारों को उम्रभर का गम

भरमौर के ढकोग-बन्नी सडक़ पर हुआ कार हादसा, घायल महिला की भी मौत भरमौर उपमंडल के ढकोग- बन्नी संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद पेश आए दर्दनाक सडक़ हाद...

ढकोग में अपनों की खून से लथपथ लाशें देख चीख-ओ-पुकार, तीन परिवारों को उम्रभर का गम

ढकोग में अपनों की खून से लथपथ लाशें देख चीख-ओ-पुकार, तीन परिवारों को उम्रभर का गम

भरमौर के ढकोग-बन्नी सडक़ पर हुआ कार हादसा, घायल महिला की भी मौत

भरमौर उपमंडल के ढकोग- बन्नी संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद पेश आए दर्दनाक सडक़ हादसे ने तीन परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे डाले हैं। इस हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे का पता चलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। खाई में खून से लथपथ पड़े अपनों की मृत देह को देखकर माहौल चीखो- पुकार में बदल गया। मंगलवार दोपहर बाद हंसी-खुशी कार के जरिए घर वापसी की राह पकडऩे वाले इन अभागों को इस बात का जरा भी इलम न था कि कुछ ही दूरी पर काल उनका इंतजार कर रहा है। ढकोग से करीब दो किलोमीटर की सटीक चढ़ाई का रास्ता पार करते ही अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से कार खाई में जा गिरी।

कार के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए, गांव में मातम

खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि इसमें तीन लोगों की सांसें थम चुकी हैं। एक महिला घायलावस्था में कराह रही है। उन्होंने तुरंत घायल महिला को खाई से उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। मंगलवार को ढकोग- बन्नी संपर्क मार्ग पर कार के गहरी खाई में जा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि घायल महिला की भी मौत हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया है। फिलहाल घायल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। गांव में मातम छाया है।