भेड़-बकरियां लेकर चंबा से पंजाब की ओर निकले भेड़ पालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय पृथो पुत्र चैंखा गांव छतकड़ डाकघर प्...
भेड़ पालक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक
भेड़-बकरियां लेकर चंबा से पंजाब की ओर निकले भेड़ पालक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय पृथो पुत्र चैंखा गांव छतकड़ डाकघर प्रीणा के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अन्य भेड़ पालकों से पूछताछ़ कर परिजनों को हादसे में मारे गए व्यक्ति के बारे में सूचित किया। इसके बाद परिजनों ने व्यक्ति की मौत को हत्या बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
परिजनों की मांग पर पुलिस ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से रक्त समेत अन्य जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। बहरहाल, शव को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक के रिश्तेदार मानख राम, ठुनिया राम, रविंद्र, बिंद्र, चैनलाल, जाफल राम और मुखोलू ने बताया कि उनका रिश्तेदार पृथो भेड़ पालक है। सर्दियां आने पर वह और तीन अन्य भेड़ पालक भेड़-बकरियों लेकर पंजाब की तरफ जा रहे थे। मंगलवार को उन्होंने द्रबला के पास रात के समय डेरा डाला था। सुबह उन्हें सूचना मिली कि पृथो की ढांक से गिरकर मौत हो गई हैं। सवाल उठाया कि मृतक रात में उठकर ढांक के पास कैसे पहुंच गया। गिरने की आवाज सुनकर अन्य साथियों ने उसकी तलाश क्यों नहीं की। बहरहाल, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक चंबा से मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठाई है। सुबह के समय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि भेड़ पालक की मौत को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच करने में जुुट गई है। बताया कि फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित पुलिस जांच में मौत की सही वजह से पर्दा जल्द उठ जाएगा।