शिव लंगर सेवा समिति डलहौज़ी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मणिमहेश यात्रियों के लिए विशाल लंगर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक लाहड स्थान प...
शिव लंगर सेवा समिति डलहौज़ी द्वारा लाहड स्थान पर मणिमहेश यात्रियों के लिए 14 से 20 सितम्बर तक लंगर का आयोजन किया जा रहा है
शिव लंगर सेवा समिति डलहौज़ी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मणिमहेश यात्रियों के लिए विशाल लंगर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक लाहड स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। लंगर सेवा समिति लंगर में परोसे जाने वाले भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेगी। इस अवसर पर, समिति के सदस्य धार्मिक स्थल मणिमहेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने की शुभकामनाएं देंगे ।
इसके अतिरिक्त लंगर सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा आयोजन स्थल पर नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायगा ताकि वातावरण प्रदूषित न हो सके। जिसमें श्रद्धालुओं से भी गीले और सूखे कचरे को अलग अलग बॉक्स में डालने की अपील की जाएगी। सदस्यों द्वारा लंगर क्षेत्र की विशेष देखभाल और सफाई का खास ध्यान रखा जयेगा ताकि यात्रियों को स्वच्छ और हायजीन वातावरण मिले।
शिव लंगर सेवा समिति डलहौज़ी के सदस्यों में शामिल पवन कुमार, राजू, रमेश, राकेश, मनोज, संजीव पठानिया, जोगिंदर कुमार, पवन शर्मा, केवल जरयाल, कुलदीप राणा, संजय, आशु , जतिन अरोड़ा, अशोक शर्मा, तिलक शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, जम्वाल , राजेश्वर बेहल आदि हैं ! जिनके सहयोग से इस पुण्य के कार्य को पिछले कई वर्षो से भोलेनाथ के पावन चरणों में समर्पित किया जा रहा है।