चुवाड़ी में दुकानदार पर हमला, रॉड से सिर फोड़ा, आठ पर मामला दर्ज

चंबा। बस स्टैंड चुवाड़ी में चिकन की दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर घर जा रहे व्यक्ति का रास्ता रोक कर आठ लोगों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया ह...

चुवाड़ी में दुकानदार पर हमला, रॉड से सिर फोड़ा, आठ पर मामला दर्ज

चुवाड़ी में दुकानदार पर हमला, रॉड से सिर फोड़ा, आठ पर मामला दर्ज

चंबा। बस स्टैंड चुवाड़ी में चिकन की दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर घर जा रहे व्यक्ति का रास्ता रोक कर आठ लोगों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर लोहे की रॉड मार कर उसे घायल कर दिया। व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर मौके से लोग भाग गए। घायल अवस्था में कुछ लोगों की ओर से उसे चुवाड़ी अस्पताल में पहुंचाने पर उसका मेडिकल करवाया गया। साथ ही पुलिस में भी इस बावत मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में 26 वर्षीय राहुल वर्मा निवासी वार्ड नंबर-2 लालाड़ा डाकघर चुवाड़ी तहसील भटियात ने बताया कि वह चुवाड़ी बस स्टैंड के पास चिकन की दुकान करता है। 25 दिसंबर की रात अमूमन साढ़े दस बजे जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था तो आठ लोगों ने उसकी बाइक रोकी और उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने मारपीट करते हुए उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे चोटिल कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वे वहां से भाग चुके थे। घायल अवस्था में उसे चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज करवा दिया गया है। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।