बिना बर्फ डलहौजी में पसरा सन्नाटा

मौसम के ड्राई स्पैल से कारोबारियों के मुरझाए चेहरे, अब क्रिसमस और नए साल का इंतजार पर्यटन नगरी डलहौजी में मौसम के लंबे ड्राई स्पैल ने पर्यटन कारोबा...

बिना बर्फ डलहौजी में पसरा सन्नाटा

बिना बर्फ डलहौजी में पसरा सन्नाटा

मौसम के ड्राई स्पैल से कारोबारियों के मुरझाए चेहरे, अब क्रिसमस और नए साल का इंतजार

पर्यटन नगरी डलहौजी में मौसम के लंबे ड्राई स्पैल ने पर्यटन कारोबार को चौपट करके रख दिया है। बारिश व बर्फबारी न होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही में पिछले दो माह से काफी गिरावट दर्ज की गई है। अब शहर में वीकेंड तक सीमित कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। ऐसे में विंटर सीजन में कारोबारियों की अच्छे कारोबार की उम्मीदें भी धूमिल होती नजर आ रही हैं। विंटर सीजन में पर्यटक डलहौजी में बर्फबारी में अठखेलियां करने का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। मगर इस बार मौसम के ड्राई रहने से बारिश व बर्फबारी का दौर आरंभ नहीं हो पाया है। इस कारण पर्यटक डलहौजी का रूख नहीं कर रहे हैं। हालात यह है कि शुष्क ठंड के चलते वीकेंड पर भी काफी कम संख्या में पर्यटक डलहौजी का रूख कर रहे हैं।

क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मानने के लिए पर्यटकों के डलहौजी आने की उम्मीद

होटल कारोबारियों की मानें तो बरसात के मौसम के बाद से डलहौजी में पर्यटकों की आमद में काफी कमी दर्ज रिकार्ड की गई है। विंटर सीजन में बर्फबारी होने की सूरत में इस नुकसान की भरपाई की उम्मीदों पर ड्राई मौसम ने पानी फेर करके रख दिया है। उन्होंने बताया कि अब सारी उम्मीदें क्रिसमस और नववर्ष पर आ टिकी है। क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मानने के लिए पर्यटकों के डलहौजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस व नवर्ष के लिए आकर्षक पैकेज भी घोषित कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मौसम के ड्राई स्पैल से सुबह-शाम शुष्क ठंड पड़ रही है। बारिश न होने से पूरा वातावरण धूल से भर गया है। मौसम के इन बदले तेवरों के चलते डलहौजी के पर्यटन कारोबार को बुरी तरह प्रभावित करके रख दिया है

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें