शिक्षक न होने के कारण अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजे अपने बच्चे, डेढ माह से डेपुटेशन के सहारे चल रहा कार्य, अभिभावकों में आक्रोश जिले के शिक्षा...
ग्रोहण प्रथम स्कूल में लगे शिक्षा मंत्री के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे
शिक्षक न होने के कारण अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजे अपने बच्चे, डेढ माह से डेपुटेशन के सहारे चल रहा कार्य, अभिभावकों में आक्रोश
जिले के शिक्षा खंड सलूणी के राजकीय प्राथमिक स्कूल ग्रोहण-प्रथम में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्कूल में शिक्षक न होने से अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को स्कूल में न तो मिड-डे-मील पक्का और न ही बच्चे स्कूल पहुंचे। यहाँ स्थायी शिक्षक न होने से अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया। इस दौरान डेपुटेशन पर एक शिक्षक स्कूल पहुंचा साथ ही चपड़ासी सहित मिड-डे-मील वर्कर भी हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी देने समय पर स्कूल पहुंच गए लकिन एक भी बच्चा स्कूल नहीं आया। इसके बाद पिछला डीयूर पंचायत प्रधान भीलो राम उपप्रधान पवन कुमार व SMC अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित करीब तीन दर्जन अभिभावक स्कूल पहुँच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, साथ ही प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
अभिभावकों ने दो टूक शब्दों में कहा स्थायी शिक्षकों की तैनाती नहीं करने पर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा
उक्त स्कूल में शिक्षकों के दोनों पद रिक्त हैं और बीते डेढ माह से विभाग द्वारा कभी एक स्कूल तो कभी दूसरे स्कूल से डेपुटेशन पर शिक्षक को स्कूल भेजा जा रहा है। अभिभावक स्कूल में स्थायी शिक्षकों की मांग पर अडिग हैं। जिसके चलते अभिभावकों ने अपने बच्चे स्कूल नहीं भेजे। अभिभावकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक स्कूल में स्थायी शिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती है वह तब तक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। यहाँ तक की स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा और डेपुटेशन पर आने वाले शिक्षक व मिड-डे-मील वर्करों को भी गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पंचायत प्रधान भीलो राम ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों के दोनों पद रिक्त होने से नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में करीब एक माह पूर्व शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजकर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की गई थी। दूरभाष के माध्यम से बात भी की गई लकिन आशवासनो के सिवाय कुछ नहीं हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों में रेखा देवी, महिंदर कुमार, अशोक कुमार, शांति देवी, सुमन देवी, मदन शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।