डलहौजी-खजियार मार्ग खुलने से कारोबारियों के खिले चेहरे, चालकों से ड्राइविंग करते समय एहतियात बरतने की अपील बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी-खजियार मार्ग...
डलहौजी-खजियार मार्ग पर चार दिन बाद दौड़ी छोटी गाडिय़ां, मिली राहत
डलहौजी-खजियार मार्ग खुलने से कारोबारियों के खिले चेहरे, चालकों से ड्राइविंग करते समय एहतियात बरतने की अपील
बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी-खजियार मार्ग को चार दिनों के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को डलहौजी-खजियार मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। हालांकि मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य होने में अभी दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है। इस मार्ग के खुलने से खजियार के होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। होटल कारोबारियों की मानें तो इस मार्ग के खुलने से डलहौजी घूमने आने वाले पर्यटक खजियार का रूख भी करेंगें। इससे कामकाज को गति मिलेगी।
सुबह-शाम फिसलन की संभावना के चलते चालकों से ड्राइविंग के वक्त विशेष एहतियात बरतने का किया आहवान
शनिवार को बर्फबारी के बाद डलहौजी-खजियार मार्ग बंद हो गया था। इसके चलते डलहौजी घूमने आने वाले पर्यटकों को वाया चंबा का लंबा रास्ता तय करके खजियार पहुंचना पड़ रहा था। खजियार के होटल कारोबारी मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने की मांग कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग ने मौसम के साफ होते ही जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया था। करीब चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु खोलने में सफलता हासिल कर ली है। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी मंडल के एक्सईन ईं अतुल शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी-खजियार मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। मार्ग पर बड़े वाहनों की आवजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम जारी है। उन्होंने मार्ग के आस-पास बर्फ होने के चलते सुबह-शाम फिसलन की संभावना के चलते चालकों से ड्राइविंग के वक्त विशेष एहतियात बरतने का आहवान किया है।